HARYANA VRITANT

Haryana News महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने मंगलवार को कैथल रोड स्थित पुलिस लाइन में दहेज प्रताड़ना के मामलों की सुनवाई की। एनआरआई दूल्हे हिमांशु कांबोज से वीडियो कॉल पर बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा, “10 दिन में भारत आ जाओ, वरना घसीटकर लाए जाओगे।” आरोपी के माता-पिता को भी न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए।

एसआई पर सख्त रुख, पुलिस को लगाई फटकार

एसआई सुनील श्योकंद पर लगे शादी पूर्व दुष्कर्म और गर्भपात के आरोपों पर सुनवाई करते हुए अध्यक्ष ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई। आरोपों को लेकर दिए गए वीडियो को सभी पुलिस अधिकारियों को दिखाने का आदेश दिया।

‘मुझे मत सिखाओ, कानून की जानकारी है’

जब एसआई ने अपनी सफाई देने की कोशिश की, तो अध्यक्ष ने सख्त लहजे में कहा, “मुझे मत सिखाओ, मैं कानून जानती हूं।” उन्होंने पीड़िता को भी फटकारते हुए पूछा, “जब यह सब हो रहा था, तो तेरी अक्ल घास चरने गई थी?”

जींद एसपी प्रकरण में रिपोर्ट का इंतजार

रेनू भाटिया ने जींद एसपी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा कि आयोग एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

हनीट्रैप मामले का संज्ञान

पानीपत में हनीट्रैप के एक मामले में युवती पर पैसे ऐंठने के आरोपों पर आयोग ने जांच की प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी है। अध्यक्ष ने वीडियो मंगाकर मामले का अध्ययन करने की बात कही।

कानून के दुरुपयोग पर चेतावनी

दहेज उत्पीड़न कानून के दुरुपयोग पर बोलते हुए अध्यक्ष ने कहा कि गलत आरोप लगाने वाली युवतियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। युवतियों को कानून का सही उपयोग करने की सलाह दी जाती है।