Haryana Vritant
हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) सुप्रीमो और विधायक गोपाल कांडा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी तरह से मेहरबान दिख रहे हैं। चंडीगढ़ में दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान सीएम ने कांडा को आश्वासन दिया कि वह 6 महीने में सिरसा की सूरत बदल देंगे। सीएम ने उन्हें सिरसा के विकास कार्यों के लिए फ्री हैंड दे दिया है।
कांडा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को सिरसा आने का न्योता दिया है, जल्द ही सीएम क्षेत्र का दौरा करने आएंगे।

मुलाकात के आएंगे अच्छे परिणाम
गोपाल कांडा ने बताया कि उनकी सिरसा के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है। सिरसा के कुछ पेंडिंग विकास कार्य चल रहे थे जिनको पूरा कराने के लिए सीएम से मुलाकात की। इसके साथ ही जिले की नहरों, सड़कों, स्टॉर्म वाटर को लेकर हुई मुख्यमंत्री से विस्तृत बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री ने सभी पेंडिंग कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को पूरा करने निर्देश दिए हैं।

चंडीगढ़ में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया से पीजीआई में मुलाकात करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल और सिरसा विधायक गोपाल कांडा।
मुख्यमंत्री का जल्द होगा सिरसा दौरा। सिरसा के काफी विकास कार्यों के लिए बजट आ चुका है, टेंडर लग रहे हैं। मुख्यमंत्री का शीघ्र ही सिरसा में एक भव्य कार्यक्रम कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से अन्य परियोजनाओं में तेजी आएगी।

सीएम के साथ पहुंचे पीजीआई
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधायक व पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया की कुशलक्षेम जानने के लिए चंडीगढ़ पीजीआई पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने सांसद के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थना की। पिछले कुछ दिनों से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कटारिया निमोनिया से पीड़ित हैं।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *