हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज अपनी जिंदगी की 70वीं साल पूरी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है. इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सूबे में नशे को रोकना और पानी बचाने की मुहिम को पूरा करने की मुहिम को मजबूत करेंगे

साल 2014 में अपने बलबूते पर हरियाणा में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने मनोहर लाल को मुख्यमंत्री बनाकर सबको हैरत में डाल दिया था. भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने यह फैसला उस समय लिया था जब 2013 में हरियाणा में जाट आंदोलन बेहद चर्चित रहा था. 

5 मई, 1954 को पंजाब के निंदाना गांव में मनोहर लाल का जन्म हुआ था. 1947 में विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान से भारत आकर गांव निंदाना में बस गया था. पांच भाइयों में सबसे बड़े मनोहर लाल पर छोटी उम्र से ही बड़ी जिम्मेदारियों का बोझ रहा था. कक्षा दसवीं में पढ़ाई के दौरान वो सुबह उठकर मंडी में सब्जी बेचने आते थे.

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर साल 1977 में मात्र 24 साल की उम्र में मनोहर लाल RSS से जुड़ गए थे. 27 साल की उम्र में वो संघ के बड़े प्रचारक बन गए थे. इस बीच परिजनों की ओर से शादी का दबाव था लेकिन उन्होंने संघ को प्रमुखता दी और शादी नहीं करने की शपथ ली. 14 साल तक संघ से काम करने का इनाम उन्हें साल 1994 में मिला, जब उन्हें हरियाणा का महासचिव बनाया गया.
  • 2014 तक मनोहर लाल के नाम से हरियाणा में कोई परिचित नहीं था लेकिन इसी साल हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने करनाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर मुख्यमंत्री बने. मनोहर लाल को संघ की सेवा और प्रचारक होने का फायदा मिला और केन्द्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम पर मुहर लगाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *