मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 जुलाई को आनलाइन प्रणाली से सुबह 11 बजे जिले को 20 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से चार परियोजनाओं की सौगात देंगे।
- इन परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर 18 जुलाई को लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह, सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक सुभाष सुधा भी पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 जुलाई को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिरोजपुर झिरकां नूह से जुड़ेंगे और कुरुक्षेत्र को 323.97 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पिहोवा रोड से खेड़ी मारकंडा-सिरसला कनीपला रोड और पुराने बाईपास रोड और सिरसला से शादीपुर तीन सड़कों का शिलान्यास करेंगे।
- इसके अलावा 135 लाख रुपये की लागत से सन्निहित सरोवर महर्षि दधीचि के स्टेच्यू के स्थापित करने के कार्य का शुभारंभ, 744.94 लाख रुपये की लागत से गांव पटेल नगर हरिगढ़ भोरख से जोधपुर-जंदेड़ी को जाने वाले मार्ग पर मारकंडा नदी के ऊपर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे और 854.94 लाख रुपये की लागत से नरवाना ब्रांच पर सिंगल स्पेन स्टील ब्रिज की परियोजना की सौगात देंगे।