करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुबह पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में कई लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान फिल्म आदि पुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर ने भी सीएम से मुलाकात की। उन्हें फिल्म का ट्रेलर दिखाया जो सीएम को काफी अच्छा लगा है। फिल्म के लेखक ने उनसे कुछ सहायता भी मांगी है जिस पर विचार करने के बाद फिल्म की संभावित रिलीज तिथि 16 जून से पहले संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
- इसके बाद मुख्यमंत्री ने करनाल के वार्ड 16 में जनसंवाद किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि करनाल में सबसे बड़ी दिक्कत शामलात की भूमि पर बसी कॉलोनियों में आ रही है।
- जिसके समाधान के लिए राजस्व विभाग के साथ विचार-विमर्श कर इस समस्या का हल किया जाएगा। इसके बाद लोगों को मालिकाना हक भी मिल सकेगा और कॉलोनियों को अप्रूव भी किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अवॉर्डी खिलाड़ियों के लिए बड़ा एलान किया
उन्होंने कहा कि जो पद्मश्री या उससे ऊपर के सम्मान प्राप्त खिलाड़ी हैं, उन सभी को 10000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। वहीं, इसके साथ ही वोल्वो बस की यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी। 14 जून को हरियाणा बंद बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा पहले बातचीत का रास्ता बनाया जाना चाहिए