मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार की टीम ने मंगलवार सुबह फतेहाबाद के नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी की। टीम सदस्यों ने नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों का हाजिरी रिकॉर्ड भी जांचा। सीएम फ्लाइंग की सूचना मिलते ही नगर परिषद कर्मचारियों में खलबली मच गई। जो कर्मचारी सीटों पर नहीं थे, वह भी तुरंत अपनी-अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। इसके अलावा फील्ड में घूम रहे कर्मचारी भी तत्काल कार्यालय पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम में शामिल एसआई कुलदीप सिंह, एएसआई सुरेंद्र अपने साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को लेकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। टीम ने नगर परिषद के प्रॉपर्टी टेक्स, नो-ड्यूज सर्टिफिकेट, परिवार पहचान पत्र से लेकर शहर में होर्डिंग्स लगाने का रिकॉर्ड जांचना शुरू कर दिया।

पहले मौखिक तौर पर भी कुछ पूछताछ की गई। इसके बाद रिकॉर्ड ईओ ऋषिकेश चौधरी के कार्यालय में मंगवाकर टीम सदस्यों ने एक-एक फाइल खंगालनी शुरू की।

  • बताया जा रहा है कि नगर परिषद में अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय को लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके अलावा हाल ही में लगाए गए कुछ टेंडरों में भी गड़बड़ी के आरोप लग चुके हैं।
  • खासकर, सबसे अधिक परेशानी लोगों को प्रॉपर्टी आईडी और फैमिली आईडी को लेकर आ रही है। प्रॉपर्टी आईडी समय पर नहीं बनने के भी आरोप लगे हैं। इसी को लेकर टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर छापेमारी की है।

इससे पहले विधायक और डीसी भी कर चुके छापेमारी
पिछले महीने 3 अप्रैल को विधायक दुड़ाराम और तत्कालीन डीसी जगदीश शर्मा ने भी टीम के साथ नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी की थी। उस दौरान छह कर्मचारी कार्यालय में नदारद मिले थे। वहीं, खुद ईओ ऋषिकेश चौधरी भी देरी से कार्यालय पहुंचे थे। बाद में गैरहाजिर मिले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *