सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक के अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर पांच खुराना रोड स्थित सुभाष नगर में डिपो पर रेड की। यहां जांच के दौरान सप्लाई किए गए गेहूं में चार क्विंटल 24 किलोग्राम गेहूं कम मिला है। गेहूं कम मिलने को लेकर आगामी कार्रवाई करते हुए विभाग की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पुलिस में शिकायत दी जाएगी।
- डिपो पर यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में की गई। बता दें कि पिछले माह भी वार्ड नंबर 13 में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक डिपो पर रेड की थी, इसमें भी गेहूं कम मिला था, इस बारे में विभाग की तरफ से कार्रवाई भी की गई थी।
सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि डिपो पर रेड की है। रिकॉर्ड को जांचा गया तो इसमें चार क्विंटल 24 किलोग्राम गेहूं कम मिला है। रिकॉर्ड में चीनी की सप्लाई ठीक मिली है। गेहूं क्यों कम मिला है, इस बारे में डिपो होल्डर से रिकॉर्ड मांगा गया है। आगामी कार्रवाई को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
- डिपो होल्डर अशोक कुमार ने बताया कि वे समय अनुसार ही डिपो को खोलते हैं। सभी उपभोक्ताओं को समय पर सप्लाई व पूरी मात्रा में अनाज दिया जाता है। किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं है। सप्लाई में जो गेहूं कम मिला है वह गेहूं एफसीआई की तरफ से आना है। इसलिए गेहूं कम है। इस बारे में बिल सहित पूरा रिकॉर्ड है, जो अधिकारियों को दिखा दिया है।