मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा ने शिक्षा, स्वाभिमान, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन व सुशासन को बढ़ावा दिया है। क्राइम, करप्शन व कास्ट आधारित राजनीति को खत्म किया है। भाजपा ने सत्ता में आते ही हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि जातिगत राजनीति में बांटने वाला प्रदेश का भला नहीं कर सकते हैं। वह सोमवार शाम को गोहाना के सेक्टर-7 में जाट भवन की भूमि पूजन करने व आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री ट्रैक्टर चलाकर सामुदायिक केंद्र पहुंचे और वहां पर आधुनिक पुस्तकालय के निर्माण के लिए 21 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। इसके बाद वह गांव बरोदा व खानपुर कलां के राजकीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में गए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता बहुत ड्रामा करते हैं
- कभी ट्रक पर चढ़ते हैं तो कभी खेतों में जाते हैं। अच्छा है कि वह यहां बार-बार आएं। वह जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस का बंटाधार हो जाता है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह भवन सबके लिए उपलब्ध रहेगा।