HARYANA VRITANT

गांव गोपालवास निवासी साकेत दिल्ली पुलिस में जवान है। गत दिनों उसकी बहन की शादी घसौला निवासी रजत से हुई थी। इस दौरान रजत के परिजनों ने बताया कि वह सरकारी नौकरी में है और झूठ बोलकर उसकी शादी करवा दी। इस बात से साकेत काफी खफा था।

बहन की ससुराल आकर पुलिस जवान चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत व तीन घायल।

बहन के ससुराल जाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी

चरखी दादरी में दिल्ली पुलिस के जवान ने अपनी बहन के ससुराल जाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसमें  एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए रोहतक के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर एसपी, एफएल टीम व सीआईए टीम मौके पर पहुंची। 

जानकारी के अनुसार गांव गोपालवास निवासी साकेत दिल्ली पुलिस में जवान है। गत दिनों उसकी बहन की शादी घसौला निवासी रजत से हुई थी। इस दौरान रजत के परिजनों ने बताया कि वह सरकारी नौकरी में है और झूठ बोलकर उसकी शादी करवा दी। इस बात से साकेत काफी खफा था। शुक्रवार को अलसुबह साकेत अपनी बहन के ससुराल पहुंचा और वहां उसने गोलियों की ताबड़तोड़ बरसात शुरू कर दी। इसमें रजत के दादा छोटेलाल सिंह, चचेरे भाई शिवम, पिता सुरेंद्र सिंह व दादी शकुंतला को गोलियां लगी।

इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया और सभी दादरी के एक निजी अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसके दादा को मृत घोषित कर दिया और बाकी तीनों को रोहतक के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं एफएसएल टीम ने घटनास्थल से 20 खोल, दो कारतूस व मैगजीन आदि बरामद किए हैं। एसपी पूजा वशिष्ठ व सीआईए टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।