HARYANA VRITANT

Charkhi Dadri News बाढड़ा के एसडीएम सुरेश दलाल ने वीरवार को खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया और ग्रेप-4 नीतियों के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का जायजा लिया। बिरही जोन के खनन क्षेत्र में पहुंचे एसडीएम ने वहां की व्यवस्थाओं और हालात का गहन अध्ययन किया। उन्होंने मशीनों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को काम बंद रखने की आवश्यकता समझाई। निरीक्षण के दौरान खनन कार्य पूरी तरह से बंद पाया गया।

क्रशर और ट्रकों की गतिविधियां बंद

निरीक्षण के दौरान किसी भी क्रशर को चालू नहीं पाया गया, और न ही किसी ट्रक में सामग्री भरी जा रही थी। एसडीएम ने सभी क्रशर संचालकों और श्रमिकों से बातचीत कर स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ावा न दिया जाए।

प्रदूषण पर सख्त निर्देश

एसडीएम सुरेश दलाल ने श्रमिकों और क्रशर संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, जो छोटे बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए अत्यधिक घातक है। उन्होंने खनन गतिविधियों पर लगाई गई रोक के महत्व पर जोर दिया और निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा।

आदेशों का पालन करने का आश्वासन

खनन क्षेत्र के कर्मचारियों और संचालकों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन के आदेशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।