HARYANA VRITANT

राकेश ने बताया कि उसके पास तीन मालवाहक गाड़ियां हैं। इसमें एक राजस्थान नंबर की गाड़ी है। इस पर कुछ दिन पहले ही उसने यूपी के सिंधरा नवाबगंज निवासी रिंकू को बतौर चालक काम पर रखा था। दुर्व्यवहार करने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। 

सांकेतिक तस्वीर

एक चालक ने नौकरी से निकालने पर मालिक का ट्राला चोरी कर लिया और फिर खुद ने ही फोन कर चोरी की जानकारी दी। अब पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में राकेश ने बताया कि वह गांव सांतौर का निवासी है और ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसके पास तीन मालवाहक गाड़ियां हैं। इसमें एक राजस्थान नंबर की गाड़ी है। इस पर कुछ दिन पहले ही उसने यूपी के सिंधरा नवाबगंज निवासी रिंकू को बतौर चालक काम पर रखा था। लेकिन गत शनिवार को रिंकू ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद उन्होंने रिंकू को नौकरी से निकाल दिया। 

पीड़ित ने बताया कि यह गाड़ी 15 जून को उसने समसपुर बाईपास के पास अपने कार्यालय के आगे खड़ी कर दी थी। अगले दिन जब वह ऑफिस पहुंचा तो उसे गाड़ी वहां नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन ट्रॉले का कहीं पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद रिंकू का फोन आया और बताया कि ट्रॉला उसने चोरी किया है, अगर दम है तो लेकर दिखाए। अब पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी से ट्रॉला बरामद कराने की मांग की।