HARYANA VRITANT

झोझूकलां। स्वीप टीम ने झोझूकलां, गुडाना, निहालगढ़, टोडी, कुब्जानगर, जेवली आदि गांवों के युवाओं से संपर्क किया। टीम सदस्य मास्टर सुंदरपाल फौगाट और हरपाल आर्य ने कहा कि जागरुकता मुहिम में युवा पीढ़ी का सबसे अधिक योगदान है। उनका सामाजिक कर्तव्य बनता है कि वह आगे बढ़कर काम करें। मतदान के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ना सकारात्मक है।

जागरुकता मुहिम में युवा पीढ़ी का सबसे अधिक योगदान है।

टीम सदस्यों ने कहा कि युवा खुद तो अधिक मतदान करें। अपने पड़ोस में रहने वाले सभी नागरिकों को भी समझाए कि वह मतदान अवश्य करें। जो मतदाता सोशल मीडिया आदि का प्रयोग नहीं कर सकते वे हेल्पलाइन नंबर 1950 पर किसी भी समय कॉल कर सकते हैं। कॉल करने वाले लोग चुनाव, मतदान की तारीख, ईपीआईसी, मतदाता सूची, ऑनलाइन पंजीकरण जैसे विषयों पर पूछताछ कर सकते हैं।

दादरी में चलाया मतदाता जागरुकता अभियान…

चरखी दादरी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर के निर्देशानुसार स्वीप टीम ने शहर के बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, पुलिस कॉलोनी, घिकाड़ा रोड और एमसी कॉलोनी में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए शुरू की गई सुविधाओं की जानकारी दी गई। स्वीप टीम सदस्य अनिल फौगाट ने मतदाताओं को 25 मई को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र भी बांटे। इस मौके पर डॉ. सतीश साहू भी मौजूद रहे।