HARYANA VRITANT

चरखी दादरी। लंबे इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दादरी के नागरिक अस्पताल को अपग्रेड कर दिया है। जल्द ही यहां बेड संख्या 100 से बढ़ाकर 200 कर दी जाएगी और इसके लिए विभाग ने 195 नए पद सृजित करने की स्वीकृति दे दी है। अस्पताल के अपग्रेड होने से यहां नए पद सृजित हुए हैं जिनसे चिकित्सा सेवाओं में विस्तार होगा।

लंबे इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दादरी के नागरिक अस्पताल को अपग्रेड कर दिया है।

बता दें कि दादरी के जिला बनने से पहले यहां 50 बेड का उपमंडल स्तर का अस्पताल था। वर्ष 2017 में दादरी के जिला बनने के बाद नागरिक अस्पताल को अपग्रेड कर यहां 100 बेड की व्यवस्था की गई थी। उस दौरान भी यहां करीब 100 पद सृजित हुए थे। अब सात साल बाद सरकार के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने फिर से नागरिक अस्पताल को अपग्रेड किया है। इसके अनुसार अब यहां 100 बेड और बढ़ जाएंगे जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी और बेड की कमी संबंधी समस्या भी नहीं रहेगी।

अस्पताल में विशेषज्ञों की कमी

हालांकि फिलहाल नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञों की कमी है और जल्द ही जिला स्वास्थ्य विभाग मेवात कैडर का वेतनमान तय कर विशेषज्ञों के खाली पद भरने की तैयारी में है। डेढ़ लाख से बढ़ाकर वेतनमान ढाई लाख करने के संबंध में महानिदेशक को पत्र लिखा जा चुका है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो वेतनमान ढाई लाख होने के बाद एनएचएम के तहत विशेषज्ञों की भर्ती होने की उम्मीद है। मेवात कैडर के वेतनमान के जरिये सामान्य सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ आदि की तैनाती की जानी है।

1300 रहती है दैनिक ओपीडी

दादरी नागरिक अस्पताल में दैनिक ओपीडी करीब 1300 रहती है। हालांकि यहां फिलहाल अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। अगर से सुविधाएं शुरू हो जाती हैं तो फिर दैनिक ओपीडी 1600 तक पहुंचने की उम्मीद है। जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी नागरिक अस्पताल के अधीन हैं।