HARYANA VRITANT

चरखी दादरी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की कमान आईटीबीपी जवानों को सौंपी है, जबकि संवेदनशील बूथ पर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की है। पुलिस जवानों की भी बूथों पर तैनात किया जा चुका है। इसके साथ ही चुनाव में इस्तेमाल होने वाले 155 वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर

चुनाव की तैयारियों को लेकर वीरवार दोपहर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिले में बनाए गए 19 संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। हर बूथ पर कुल 6 जवान होंगे। इनमें से चार जवान सीआरपीएफ और 2 जवान स्थानीय पुलिस के होंगे। इसके अलावा होमगार्ड के 450 जवान भी मतदान के दौरान तैनात रहेंगे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी के 50 जवानों के पास रहेगी।

उपायुक्त ने बताया कि नारनौल में सामान्य पर्यवेक्षक की मौजूदगी में पोलिगं पार्टियों का अंतिम रैंडमाइजेशन हो गया है। अब इस लिफाफे को शुक्रवार को अंतिम रिहर्सल के दौरान खोला जाएगा। 24 मई को दादरी विधानसभा के लिए जनता काॅलेज और बाढड़ा विधानसभा के लिए जेडीकेडीईएस स्कूल से पोलिंग पार्टियों को सामान देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। इस कार्य के लिए इस्तेमाल होने वाली सभी 110 बसों और 44 बोलेरो में जीपीएस भी लगवाया गया है।

धारा-144 की लागू, लाउडस्पीकर प्रयोग पर प्रतिबंध

उपायुक्त ने बताया कि प्रचार की समाप्ति से अब कोई भी लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं कर सकता है। जिले में धारा 144 लगा दी गई है। अब पांच से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते हैं। मतदान समाप्ति तक अब ड्राई-डे रहेगा। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 1 जून तक एग्जिट पोल पर भी पाबंदी रहेगी।

घर से मतदान करने के इच्छुक 38 लोग पोलिंग टीमों को नहीं मिले

उपायुक्त ने बताया कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 480 लोगों ने घर से मतदान की इच्छा जताई थी। टीम की ओर से 19, 20 व 21 मई को ये प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने बताया कि फार्म 12 डी भरकर घर से मतदान की इच्छा जताने वालों में से 433 ने मतदान किया। घर से मतदान करने की इच्छुक नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग दो विजिट के दौरान टीम को घर पर नहीं मिले। अब ये 25 मई को भी वोट नहीं डाल पाएंगे।

सी-विजिल एप पर एक भी नहीं, कंट्रोल रूम में आईं 398 शिकायतें

उपायुक्त ने बताया कि जिले में सी विजिल एप पर कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं, टोल फ्री 1950 पर कुल 398 शिकायतें मिली हैं, जिनका समाधान किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। सभी के लिए पानी और छांव की व्यवस्था होगी और साथ ही आपात स्थिति के लिए दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि 24 मई की शाम को 7 बजे जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरुकता के लिए एक मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोई भी भाग ले सकता है।