Charkhi Dadri News रविवार रात हरियाणा के चरखी दादरी नागरिक अस्पताल में दो गुटों के बीच हिंसक झगड़ा हुआ, जिसमें लात-घूसे चले और एक बुजुर्ग भी नहीं बच पाया। घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर जमकर हमला करते नजर आ रहे हैं।

इमरजेंसी रूम में घुसकर मारपीट
इमरजेंसी रूम के बाहर झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष चिकित्सक के कक्ष में घुस गए। डॉक्टर संदीप की माने तो घायल युवक को लेकर एक पक्ष अस्पताल पहुंचा, तभी दूसरा पक्ष भी वहां आ गया और बात-बात में मारपीट शुरू हो गई। झगड़ा बढ़ते-बढ़ते चिकित्सक के कक्ष तक पहुंच गया।
पुलिस की नाकामी और स्वास्थ्य विभाग की शिकायत
इस हिंसक घटनाक्रम के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। सीएमओ डॉ. राजविंद्र मलिक ने इस पर एसपी से बातचीत की और आरोप लगाया कि पुलिस की मदद नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
अस्पताल में बवाल, विभागीय कार्रवाई शुरू
मारपीट में एंबुलेंस चालक भी शामिल था, जिसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को इस घटना की चर्चा पूरे अस्पताल में रही, और सीएमओ ने चिकित्सकों से इस बारे में बात की।