Charkhi Dadri News चरखी दादरी के बौंदखुर्द गांव में रहने वाले एक पूर्व सैनिक रामभोल से साइबर ठगों ने 40,000 रुपये ठग लिए। ठग ने खुद को एसबीआई कर्मचारी बताकर ओटीपी की जानकारी मांगी और खाते से पैसे निकाल लिए।

कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?
पूर्व सैनिक रामभोल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह दिसंबर को उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह एसबीआई से बात कर रहा है और उनका क्रेडिट कार्ड अस्थायी रूप से बंद है। इसे स्थायी रूप से बंद करने के लिए ओटीपी साझा करने की जरूरत है। ठग की बातों में आकर रामभोल ने ओटीपी साझा कर दिया, जिसके बाद दो लेन-देन के जरिए उनके खाते से 40,000 रुपये निकाल लिए गए।
बैंक पहुंचने पर हुआ ठगी का पता
जब रामभोल को पैसे कटने की जानकारी मिली, तो वह तुरंत बैंक पहुंचे। वहां पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। इसके बाद 19 दिसंबर को उन्होंने दादरी साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच
साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।
सावधान रहने की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि बैंक से संबंधित किसी भी जानकारी को फोन पर साझा न करें। ओटीपी, पासवर्ड या खाते की जानकारी मांगने वाले कॉल्स से सतर्क रहें और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत पुलिस को जानकारी दें।