HARYANA VRITANT

चरखी दादरी। लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को मतदान होगा। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर वोटर पर्ची और आमंत्रण पत्र दे रहे हैं। इनके जरिए मतदाताओं से 25 मई को बूथ पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की जा रही है। इसके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर…

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि लोकसभा चुनाव की थीम टैग लाइन चुनाव का पर्व-देश का गर्व के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा कार्यालय की ओर से अनूठी पहल की गई है। मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए बेहद सुंदर ढंग से सुसज्जित निमंत्रण पत्र तैयार किया है जिसमें सभी औपचारिकताएं किसी सामान्य उत्सव के निमंत्रण की तरह ही लिखी गई हैं। इस निमंत्रण पत्र में नारा है – भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 25 को भूल न जाना वोट डालने आने को।

उन्होंने बताया कि निमंत्रण पत्र को बड़े ही रचनात्मक ढंग से तैयार किया गया है जो मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है। विवाह के कार्ड के डिजाइन से प्रेरित कार्ड पर लिखा है कि हमारे लोकसभा चुनाव में मतदान करने जरूर-जरूर आना। उन्होंने बताया कि निमंत्रण पत्र के पिछली ओर किस प्रकार मतदान करना है, वह पूरी प्रक्रिया अंकित की गई है।

मतदान प्रक्रिया के ये हैं पांच चरण…

मनदीप कौर ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में पांच चरण होते हैं। पहले मतदान के लिए लाइन में खड़ा होना है। उसके बाद मतदान अधिकारी मतदान सूची में मतदाता के नाम और उसके पहचान के दस्तावेज की जानकारी लेगा। तीसरे चरण में मतदान अधिकारी अंगुली पर नीली स्याही लगाएगा। चौथे चरण में मतदान अधिकारी पर्ची लेगा और अंगुली पर स्याही लगे होने की पुष्टि करेगा। उसके बाद मतदाता ईवीएम पर जाकर अपने मनपसंद के प्रत्याशी के चुनाव निशान वाला बटन दबाएगा।