HARYANA VRITANT

चरखी दादरी। दादरी-दिल्ली मुख्यमार्ग पर बुधवार शाम एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, आरोपी चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सांकेतिक तस्वीर

शिकायतकर्ता कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह शहर के वार्ड 19 का निवासी है और ऑटो चलाकर अपने परिवार का पोषण करता है। गत बुधवार को शाम 4 बजे वह ऑटो में गांव लोहरवाड़ा से एक सवारी लेकर दादरी के लिए रवाना हुआ था। इसी बीच जब वह समसपुर से थोड़ा सा पीछे एक पेट्रोल पंप की मुड़ने लगा तो पीछे से एक कार ने उसकी ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो रोड पर पलट गई और उसमें सवार व्यक्ति को काफी चोटें आई।

कैलाश ने बताया कि इसके बाद आरोपी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बाद में उसने निजी वाहन से घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस मौके पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। ऑटो चालक का आरोप है कि कार चालक ने लापरवाही से उसकी ऑटो में टक्कर मारी है। घटना में ऑटो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अब उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304-ए व 279 के तहत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।