HARYANA VRITANT

Charkhi Dadri News चरखी-दादरी के गांव काकड़ोली सरदारा स्थित पशु चिकित्सालय में तैनात सर्जन सोमबीर पर मंगलवार सुबह एक ग्रामीण ने हमला कर दिया। घटना में सर्जन घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

झगड़े के बाद हाथापाई तक पहुंचा मामला

सोमबीर रोजाना की तरह सुबह करीब 9 बजे अस्पताल पहुंचा था। जैसे ही वह अपने कमरे में जाकर बैठा, तभी एक ग्रामीण आया और उससे कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई, जिससे कमरे में रखा सामान भी टूट गया।

डायल 112 पर कॉल कर बुलाई पुलिस

संक्रमण बढ़ने पर सर्जन ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया। घायल सर्जन को प्राथमिक उपचार के लिए गोपी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि आरोपी को थाने ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।