HARYANA VRITANT

चरखी दादरी। गांव जावा निवासी व्यक्ति की गाड़ी को फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज से अपने नाम कराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब जीकरपुर निवासी पराग सूरी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

सांकेतिक तस्वीर

शिकायत कर्ता संदीप कुमार ने 20 अगस्त को शहर पुलिस थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में संदीप ने बताया कि उसके पास एक गाड़ी थी। वर्ष 2020 में उसके पिता की सर्जरी के समय पैसों की जरूरत थी। इसके चलते उसने जोधपुर के गांव डानवरा निवासी राजेश को गाड़ी दे दी। उससे पैसे ले लिए। उस दौरान राजेश ने बाकी किस्तें भरने की शर्त मान ली थी। छह माह में सभी किस्तें भरने का वादा किया।

कुछ दिन बाद उसके पास बैंक से लोन भरने के लिए फोन आया, तब उसे पता चला कि राजेश ने लोन की एक भी किस्त नहीं भरी है। गत वर्ष नवंबर माह में संदीप ने दादरी एसडीएम कार्यालय में गाड़ी के बारे में जानकारी ली। इसमें उसे गाड़ी जसविंद्र के नाम होने की जानकारी मिली। संदीप ने बताया कि फर्जी दस्तावेज, हस्ताक्षर व फोटो का प्रयोग कर ये प्रक्रिया पूरी करने के लिए एनओसी ली गई है।

शहर थाना उप निरीक्षक भीम सिंह की टीम ने 27 अगस्त को आरोपी पराग सूरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।