HARYANA VRITANT

चरखी दादरी। जिला पुलिस ने आकाश हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों को दिल्ली से काबू किया है। आरोपी एक ही ठिकाने पर ठहरे थे। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दो गुटों की आपसी रंजिश में हत्या का पता चला। आरोपियों को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ पूरी होने पर सही कारण पता चल सकेगा। इस मामले में अभी चार नामजद समेत पांच अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

सांकेतिक तस्वीर

एसपी पूजा वशिष्ठ ने रविवार दोपहर अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शहरवासी आकाश की हत्या के आरोपियों की मौजूदगी दिल्ली में एक जगह पर मिली थी। इस आधार पर एवीटी प्रभारी दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिल्ली में दबिश दी। वहां से ईशु, प्रशांत, अरुण, प्रथम उर्फ पाल, समुंद्र उर्फ सुंदर, सन्नी उर्फ बिल्ला को काबू किया गया। यह सभी आरोपी वाल्मीकि बस्ती और कबीरनगर के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि तीन दिन के रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि इन सभी छह आरोपियों पर कोई न कोई केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी चार नामजद समेत पांच अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जानी है। अभी पुलिस का 50 फीसदी काम पूरा हुआ है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी काबू कर लिया जाएगा।

पार्टी में शामिल होने आए थे आकाश और राहुल…

मृतक आकाश और उसका घायल साथी 28 मई की रात पूर्ण मार्केट के पास स्थित कादयान होटल में दोस्त की पार्टी में शामिल होने आए थे। रात करीब 9:45 बजे धारदार हथियारों से लैस 15 से ज्यादा युवक वहां पहुंचे। वह राहुल और आकाश को पीटते हुए होटल से घसीटकर गली में ले आए। वहां उन पर ताबड़तोड़ वार किए गए। इस हमले में आकाश की मौत हो गई थी जबकि राहुल अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इस मामले में 10 नामजद समेत 5-7 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

पुलिस की 4 टीमों ने दिल्ली समेत कई जिलों में दी दबिश…

एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि मृतक के परिजनों से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का समय मांगा गया था। एक जून को पुलिस ने दिल्ली से छह आरोपियों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गईं थीं। इन टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दादरी और भिवानी समेत अन्य जिलों और दिल्ली में दबिश दी।

सभी छह आरोपियों पर दर्ज हैं 14 आपराधिक मामले…

गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपियों पर कोई न कोई आपराधिक मामला दर्ज है। इन छह आरोपियों पर कुल 14 मामले दर्ज हैं। ईशु पर हत्या का एक केस दर्ज है। प्रथम उर्फ पाल पर मारपीट का एक मामला दर्ज है। अरुण पर आबकारी अधिनियम का एक केस दर्ज है। समुंद्र उर्फ सुंदर पर छह मामले दर्ज हैं जिनमें आबकारी अधिनियम के दो, चोरी का एक और मारपीट के तीन केस शामिल हैं। सन्नी पर आबकारी अधिनियम और मारपीट के चार केस दर्ज हैं। प्रशांत पर शस्त्र अधिनियम का एक मामला दर्ज है।