Charkhi Dadri पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने जानकारी दी कि 30 दिसंबर को पीएसआई हरेंद्र की टीम ने हरीश हत्याकांड के मुख्य आरोपी सन्नी उर्फ कोलहू को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि घटना के समय वह हरीश के साथ शराब पी रहा था, जिसके दौरान उनके बीच विवाद हुआ था।

शराब पीते वक्त हुआ विवाद, मारपीट में लगी चोटें
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि शराब पीने के दौरान उनका झगड़ा हुआ, जिसमें मारपीट के दौरान हरीश को चोटें आई थीं। इसके बाद हरीश वहां से अपने घर चला गया। 12 दिसंबर को उसे गोपी सीएचसी में भर्ती कराया गया, फिर दादरी नागरिक अस्पताल और अंत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
हरीश ने मरने से पहले दिए थे बयान
पुलिस के अनुसार, हरीश ने अपने बयान में बताया था कि 9 दिसंबर को वह बस स्टैंड से गांव लौट रहा था। हनुमान मंदिर के पास सन्नी उर्फ कोलहू और उसके साथी खड़े थे, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने उसी आधार पर केस दर्ज किया और जांच शुरू की। 21 दिसंबर को हरीश की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
प्रवक्ता पवन कुमार ने कहा कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। पुलिस अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखे हुए है।