बाढड़ा। सर छोटूराम किसान भवन में भाकियू की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान हरपाल भांडवा ने की। बाद में यूनियन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसानों की फसलों का भुगतान करवाने की मांग की।
जिला प्रधान हरपाल भांडवा ने बैठक में बताया कि…
भाकियू जिला प्रधान हरपाल भांडवा ने बैठक में बताया कि अनाज मंडी से न तो अनाज का उठान हो रहा है और न ही किसानों का भुगतान हो रहा है जिससे किसानों में रोष है। उन्होंने कहा कि अगर बारिश हो जाती है तो अनाज खराब हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि किसानों ने मंडी में फसलों की बिक्री किए काफी समय हो गया है।
किसानों को पैसा नहीं मिलने के कारण
उन्होंने कहा कि किसानों को पैसा नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जल्द राशि जारी करवाने की मांग की है। हरपाल ने कहा कि कि 13 मई तक किसानों की फसलों का भुगतान नहीं किया गया तो 14 मई को कस्बे में रोष मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे।
इस मौके पर महेंद्र सिंह जेवली, रामअवतार, ओमप्रकाश, कर्ण सिंह, करतार सिंह, प्रताप हंसावास, गिरधारी मोद, ब्रह्मपाल बाढड़ा, भूप सिंह दलाल, ओमप्रकाश, करतार सिंह कारी, कमल सिंह, रामअवतार पिचौपा, हवा सिंह व अमित आदि मौजूद रहे।