भारतीय रेलवे में 170 साल पुराना अफसरों और बाबुओं की छुट्टी लेने की परंपरा में बदलाव कर दिया गया है. 1 अगस्त 2023 से कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी आनलाइन ही मंजूर की जाएगी.
अब तक मैनुअल अर्जी देकर छुट्टी लेने की परंपरा पर 1 अगस्त से रेड सिग्नल होगा. अब छुट्टी के लिए कर्मचारियों को बाबुओं पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा.
रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों और अधिकारियों की सहूलियत के लिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल लागू किया है जिस पर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी का लेखा- जोखा होगा.
इतना ही नहीं इस पोर्टल पर कर्मचारी अपने वेतन, ट्रांसफर पोस्टिंग, छुट्टी, ट्रेनिंग, वेतन में वृद्धि आदि जानकारी दे सकते हैं.