HARYANA VRITANT

Chandigarh News पांच अगस्त को सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक की थी, जिसमें 21 में से 20 एजेंडे को मंजूरी दी गई थी। संभावना है कि आठ अगस्त की बैठक में मानसून सत्र को बुलाने की मंजूरी दी जा सकती है।

सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा सरकार ने आठ अगस्त को फिर से मंत्रिमंडल की बैठक बुला ली है।  इससे पहले पांच अगस्त को सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक की थी, जिसमें 21 में से 20 एजेंडे को मंजूरी दी गई थी। संभावना है कि आठ अगस्त की बैठक में मानसून सत्र को बुलाने की मंजूरी दी जा सकती है। नियमानुसार छह महीने के भीतर सत्र बुलाया जाना चाहिए। पिछला सत्र 13 मार्च को बुलाया गया था। इस प्रकार 13 सितंबर से पहले सत्र बुलाना जरूरी है।

सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फसलों को एमएसपी पर खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। कैबिनेट ने राज्य में आबियाना को खत्म करने की मंजूरी दी थी। इस फैसले के अनुसार एक अप्रैल 2024 से किसानों से आबियाना नहीं लिया जाएगा। आबियाना का पिछला बकाया लगभग 140 करोड़ रुपये भी माफ कर दिया गया है।