पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्राफी (Champions Trophy 2025 Tickets Price in Pakistan) के लिए न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रुपये के बराबर होगा। पीसीबी के एक अंदरूनी दस्तावेज में यह बताया गया है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्राफी (Champions Trophy 2025) के लिए न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रुपये के बराबर होगा।
पीसीबी के एक अंदरूनी दस्तावेज में यह बताया गया है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो वह भी दुबई में आयोजित होंगे।
Champions Trophy 2025 के टिकटों की कीमत आई सामने
दस्तावेज के अनुसार, पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये के रखे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपये (620 भारतीय रुपये) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रुपये (776 भारतीय रुपये) होगी।
पीसीबी ने सभी मैचों की वीवीआइपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रुपये (3726 भारतीय रुपये) की रखी है, लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 (7764 भारतीय रुपये) की होगी।कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रुपये (1086 भारतीय रुपये), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रुपये) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रुपये) हैं।