हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है. कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वो अब HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
हरियाणा सीईटी परीक्षा 5 अगस्त 2023 और 6 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी.
यह परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित होगी. कैंडिडेट्स सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा में बैठ सकते हैं.
एग्जाम सेंटर को लेकर खास गाइडलाइंस भी जारी हुए हैं.
- यह परीक्षा ऑनलाइन यानी CBT मोड में आयोजित की जाएगी. इसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस पूछे जाएंगे.
- एग्जाम में कुल 100 ऑब्जेक्टिव क्वैश्चन आएंगे. सही आंसर देने पर 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब देने पर एक अंक कट जाएगा.
- परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि अगर जवाब नहीं देते हैं तो कोई अंक न मिलेगा और न ही कटेगा.
- परीक्षा शुरू होने से कम से कम डेढ़ से दो घंटे पहले सेंटर पहुंच जाएं. एग्जाम शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में एंट्री बंद हो जाएगी.
- केंद्र पर आपको अपने कंप्यूटर की आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिस पर लॉगिन करके आप परीक्षा देंगे.
- ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड में दिए सिग्नेचर जैसा ही साइन करें.