सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा में शामिल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। रोहतक की सीबीएसई कोऑर्डिनेटर डॉ. अरुणा तनेजा ने बताया कि इस बार सीबीएसई की ओर से प्रथम, द्वितीय व तृतीय डिविजन की जानकारी जारी नहीं होने के आसार हैं। साथ ही बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों को बेवजह की प्रतिस्पर्धा के भाव से बचाने के लिए शायद बोर्ड की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों के लिए डीजी लॉकर की सुविधा दी गई है इसमें वह अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड का 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही बोर्ड का सर्वर डाउन हो गया। शहर के विभिन्न साईबर कैफे में परिणाम देखने के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बोर्ड की वेबसाईट क्रैश होने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम देखने के लिए काफी समय इंतजार करना पड़ा।
कॉमर्स संकाय में अवतार ने 98.8 प्रतिशत हासिल किए
एसआरएस स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अवतार ने कॉमर्स संकाय में 98.8 प्रतिशत से अंक हासिल किए है।