कैथल के गांव नौच स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपये गबन कर फरार होने वाले आरोपी कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को तीन पत्ती व ड्रीम इलेवन जैसे ऑनलाइन गेम पर सट्टा लगाने की लत थी। सट्टा खेलते हुए वह इस हद तक पहुंच गया कि उसने देनदारी बढऩे पर अपनी जमीन भी बेची दी थी। फिर भी गेम की लत नहीं छुटी तो आरोपी बैंक कैशियर ने बैंक उपभोक्ताओं खातों से नकदी का गबन करना शुरू कर दिया। आरोपी पिछले करीब एक-डेढ़ साल से लोगों के खातों से रुपये निकाल कर सट्टा खेल रहा था। पुलिस ने उसे कैथल शहर से ही गिरफ्तार किया है।
- मामले को लेकर डीएसपी विवेक चौधरी ने लघु सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मपाल गिल ने सदर थाना में पुलिस को शिकायत दी।
- प्रबंधक के अनुसार ग्राहक सुरेश कुमार ने बैंक में 21 अप्रैल को डेढ़ लाख रुपये जमा करवाए थे। उस समय कैशियर रामबीर ने ग्राहक को कहा कि सर्वर डाउन है, उसलिए बैलेंस का पता नहीं लग पाएगा। उसके बाद ग्राहक फिर से 24 अप्रैल को बैंक में गया और अपने पैसे के बारे में पूछताछ की तो आरोपी कैशियर बैंक से निकल गया।
जांच हुई तो काफी ग्राहकों का पैसा उनके खाते में नहीं पाया गया। मामले में सदर थाना में एफआईआर दर्ज कर कैशियर को शहर से ही पकड़ा गया।
डीएसपी ने बताया कि प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 23 व्यक्तियों ने फ्रॉड होने की शिकायत दी है। शिकायतों में अब तक एक करोड़ 70 लाख के करीब राशि गबन होने की बात सामने आई है। बाकी जांच में सामने आएगा कि आरोपी ने कितने लोगों से फ्रॉड किया है।