एनएचएआई ने नेशनल हाईवे-52 (हिसार-राजगढ़ रोड) से एनएच-9 (हिसार-दिल्ली रोड) तक बाईपास निर्माण का प्रोजेक्ट फिर से ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर डिप्टी स्पीकर के दो बार सड़क मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात करने के बाद भी यह सिरे नहीं चढ़ पा रहा है।

  • बता दें कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से इस बाईपास का निर्माण करवाने की मांग की थी।
  • इसके बाद एनएचएआई ने स्थानीय अधिकारियों से इस बात का सर्वे करने को कहा था कि अगर इस बाईपास का निर्माण किया जाता है तो यहां से कितने वाहन गुजरेंगे, क्योंकि संभावना थी कि इस बाईपास पर टोल टैक्स लिया जाए।

रिपोर्ट में बताया गया था कि अगर यहां बाईपास बनाया जाता है तो उससे ज्यादा वाहन नहीं गुजरेंगे। इस सर्वे रिपोर्ट के बाद एनएचएआई ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया।

  • करीब 40 किलोमीटर लंबा यह फोरलेन बाईपास एनएच 9 (कैंट) से एनएच 52 (मुकलान) तक बनाया जाना प्रस्तावित है, जो आधा दर्जन से ज्यादा गांवों से होकर गुजरना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *