हवा में बढ़ रहे प्रदूषण का असर अब अस्पतालों में भी साफ दिखाई देने लगा है। इस समय जींद जिले की हवा में प्रदूषण का स्तर 456 पर पहुंच गया है जोकि मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।

  • नागरिक अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मरीज पहुंचने शुरू हो गए हैं। नागरिक अस्पताल की बात की जाए तो यहां पिछले दो दिन से आंखों में जलन के डेढ़ गुणा मरीज सामने आए हैं।
  • अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. गीतांशु ने बताया कि आंखों में पानी आने व जलन की शिकायत लेकर मरीज आ रहे हैं। इसलिए सभी को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा सांस के रोगी भी अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे हैं।