हरियाणा के पलवल के खादर के गांव फाटनगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. पुलिस की मौजूदगी में ही लोगों ने एक- दूसरे पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया. यहां गोलियां भी चलाई गईं. मारपीट में दोनों पक्षों की 5 महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गए. हसनपुर पुलिस ने एक पक्ष पर हत्या के प्रयास समेत 42 नामजद समेत 250 के खिलाफ व दूसरे पक्ष पर 26 नामजदों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों के हाथों में लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और देशी लाठियां थीं. आरोपियों के जाते ही उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. आरोप है कि पवन व जीतू ने देशी पिस्टल से सीधे फायर कर दिया लेकिन गोली लगने से वह व उसका भतीजा बाल- बाल बचे.
ग्रामीणों ने एक- दूसरे पर बोला हमला
शिकायत में कहा गया है कि गीता सरपंच कह रही थी, इन सबको मार दो, मैं खुद देख लूंगी. झगड़े में पीड़िता (चंद्रभान) और उसके परिवार के सदस्य होशियार, जयवंती, शिवदेई, हरबीजी और लता घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत, मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दूसरा पक्ष- शामलात भूमि पर कब्जा किया
हसनपुर थाने के जांच अधिकारी उप निरीक्षक सुरेश के मुताबिक फाटनगर निवासी सतबीर ने शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी गीता गांव की मौजूदा सरपंच है. उन्हें सूचना मिली कि पंचायत निहित शामलात देह की जमीन को गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर से जोत रहे हैं.
- आरोपी ताइस के पास आए और उन पर लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया. मारपीट में सतवीर, भूपेंद्र, विमला, देवेंद्र, कनेरी व दिनेश घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पीड़ित सतबीर की तहरीर पर पुलिस ने उक्त 26 युवक- युवतियों के खिलाफ मारपीट व जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.