भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राजीव गांधी महाविद्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में दावा किया कि भाजपा के साथ जजपा का गठबंधन रहे या ना रहे वे लिख कर देते हैं कि दुष्यंत चौटाला उचाना से अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बैठक का आयोजन भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा 30 जून को बरवाला में होने वाली हिसार लोकसभा की बैठक में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किया गया।
- पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह के साथ-साथ उचाना के तीनों मंडलाध्यक्ष बैठक में पहुंचे। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा में जहां भाजपा की जीत आज बिल्कुल पक्की बताई जाती है उसमें सबसे पहले नंबर पर फरीदाबाद, गुरुग्राम के बाद अगर भाजपा की जीत सुनिश्चित है तो वो सांसद बृजेंद्र सिंह की हिसार लोकसभा की सीट है।
- युवा पीढ़ी के आज देश हवाले है। भाजपा में तो 75 साल के बाद राजनीति से दूर भेज देते हैं। उचाना हलका वो हलका नहीं है जहां से केवल विधायक बनता है उचाना हलका वो हलका है जो हरियाणा की राजनीति में बड़ा खेल खेलने में सक्षम है।
उन्होंने कहा कि दो तरह की राजनीति है एक रुपये से राजनीति करने वाले लोग हैं एक लोगों की ताकत से राजनीति करने वाले लोग हैं। वे लोगों की ताकत से राजनीति करने वाला है। किसी रुपये वाला से न कभी घबराया न डरा न कोई चिंता की। जो आज हूं लोगों की ताकत की वजह से हूं। आने वाले समय में देश, हरियाणा की राजनीति में बड़ी घटना घटेगी जो लोगों के अनुरूप होगी।