भारतीय रेलवे की ओर से लेवल 1 के तहत ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी, 2025 से शुरू होगी।

RRB Group D Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। भारतीय रेलवे की ओर से लेवल 1 के तहत ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी, 2025 से शुरू होगी।  इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 22 फरवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। 

ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी।