कुरुक्षेत्र में किसान आंदोलन के चलते जिला जेल में बंद नौ किसानों को आज रिहा नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने सुबह से ही उन्हें रिहा किए जाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी थी। लेकिन प्रशासन द्वारा सभी कार्रवाई पूरी की किए जाने के बाद अदालत ने तकनीकी हवाला देते वह आज जमानत देने से इनकार कर दिया।

अब किसानों को कल सुबह 10:00 बजे रिहा किया जा सकेगा

  • एमएसपी सूरजमुखी की खरीद को लेकर छह जून को शाहाबाद में किसानों ने हंगामा किया था तो नेशनल हाईवे 44 भी जाम कर दिया था।
  • जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर जाम खुलवा दिया था तो सात घंटे तक हाईवे जाम रहने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

पुलिस ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के अलावा 700 से ज्यादा किसानों पर मामला भी दर्ज किया था

  • गुरनाम सिंह राकेश बैस जसवीर मामू माजरा प्रिंस वडैच व अन्य पांच किसानों को गिरफ्तार कर लिया था।
  • अगले ही दिन उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और फिलहाल यह सभी जेल में बंद है। 

12 जून से आंदोलन कर रहे किसानों ने सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर किए जाने के अलावा इन किसानों की जेल से रिहाई की मांग भी की थी। जिसे सरकार ने मंगलवार को देर शाम मान लिया पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भूरिया ने जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा की मौजूदगी में किसानों के धरना स्थल पर सरकार की ओर से यह मांग माने जाने पर बुधवार शाम तक जेल से किसानों की रिहाई का भरोसा दिया था। जिसके चलते आज इन किसानों को छोड़ दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि किसानों के जेल से रिहा होते ही उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए किसान तैयारी में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *