हरियाणा में चरखी दादरी के मजदूर विक्रम के खाते में 200 करोड़ होने में नया खुलासा हुआ है. अब मामले में हरियाणा पुलिस ने चुप्पी तोड़ी है. चरखी दादरी पुलिस का कहना है कि मजदूर के खाते में उत्तर प्रदेश के ज्वेलर से अंगूठी खरीदने के नाम पर 60 हजार रुपए का फ्रॉड किया गया था इसीलिए UP पुलिस पूछताछ करने आई थी.
- चरखी दादरी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि हमने बेरला निवासी श्रमिक विक्रम के खाते में 200 करोड़ रूपए ट्रांजेक्शन की यस बैंक में जाकर पड़ताल की तो ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. हमने उसके बैंक खाते की स्टेटमेंट निकलवाई तो उसके खाते में करीब 28 रूपए जमा मिलें. 200 करोड़ रूपए की ट्रांजेक्शन की बात पूरी तरह से आधारहीन है.
- हमारे पास विक्रम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरे खाते में 200 करोड़ रूपए की ट्रांजेक्शन हुई है. यूपी पुलिस हमारे घर आई थी. मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है. यह उनके साथ फ्राड हुआ है, ऐसे में उनके परिवार भय के साये में है. हमने उनकी शिकायत पर आगामी कार्रवाई अमल में लाते हुए बैंक में जाकर पूरी स्थिति स्पष्ट की है. ऐसी कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई है.
- बेरला निवासी विक्रम ने बताया कि दो माह पहले नौकरी करने पटौदी क्षेत्र में गया था. वहां उसने एक्सप्रेस-20 नामक कंपनी में बतौर श्रमिक ज्वाइन किया. विक्रम के भाई प्रदीप के अनुसार, खाता खुलवाने के लिए विक्रम से दस्तावेज लिए गए और बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कहकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया. वहां विक्रम ने करीब 17 दिन काम किया था. यूपी पुलिस आने के बाद पता चला कि विक्रम के खाते में 200 करोड़ रूपए की ट्रांजेक्शन हुई है.
उसने आगे बताया कि जिस खाते में रकम आई है वो Yes बैंक का है और इस राशि को होल्ड किया गया है. फिलहाल परिजनों को इसकी जानकारी नहीं है कि ये राशि किसने और क्यों डाली है. खास बात ये है कि ये राशि डालने के लिए जितनी भी ट्रांजेक्शन हुई हैं उन ट्रांजेक्शन की राशि के सभी अंक 9 ही हैं, जो अचरज की बात है