HARYANA VRITANT

Big Reveal सोनीपत के भाजपा नेता अमित बिंदल ने दावा किया है कि इस मामले के पीछे पार्टी के ही एक पूर्व सांसद का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी के कहने पर महिला पर दबाव बनाया गया और 50 लाख रुपये देने का वादा किया गया।

कसौली होटल में हुआ था गैंगरेप?

दिल्ली की एक महिला ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। महिला का कहना था कि 3 जुलाई 2023 को कसौली के एक होटल में यह घटना हुई, जिसकी शिकायत 13 दिसंबर 2024 को दर्ज कराई गई।

पुलिस जांच में खुलासा

पंचकूला पुलिस की पूछताछ में अमित बिंदल ने कहा कि भाजपा के ही कुछ नेता मोहन लाल बड़ौली को अध्यक्ष पद से हटवाना चाहते थे और इसी साजिश के तहत उन पर झूठे आरोप लगाए गए। उन्होंने दावा किया कि बड़ौली के कुछ करीबी भी इस षड्यंत्र में शामिल थे और इस साजिश के लिए भारी फंडिंग की गई।

गैंगरेप केस की उलझती कड़ियां

महिला की सहेली ने दावा किया कि गैंगरेप जैसी कोई घटना नहीं हुई थी और वह उस समय कमरे में मौजूद थी। इसके बाद अमित बिंदल ने मीडिया से कहा कि गवाहों को डराने-धमकाने की कोशिश की जा सकती है।

रॉकी मित्तल का पलटवार

आरोपी बनाए गए रॉकी मित्तल ने महिला और अमित बिंदल पर हनीट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया। मामले में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।