हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में रोड़वेज के बेड़े में नई बसों को शामिल किया जा रहा है. वहीं, साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सकें.
इसी कड़ी में जींद डिपो से अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है. बता दें कि इस रूट पर पिछले 3 साल से बस सेवा बंद पड़ी थी. अब स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यालय से अमृतसर के लिए परमिट ले लिया है.
डिपो के लिए अधिकारी ने बताया कि जींद से अमृतसर के लिए सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बस चलेगी. यह बस नरवाना, खनौरी, पातड़ा, संगरूर व लुधियाना होते हुए अमृतसर तक सफर तय करेगी. वापसी में यह बस अगले दिन सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर जींद के लिए रवाना होगी.
- उन्होंने बताया कि जींद से अमृतसर के बीच की दूरी 363 किलोमीटर है. फिलहाल ई- टिकटिंग बसों में किराया फीड किया जा रहा है और जैसे ही यह काम पूरा होता है तो अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा के संचालन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी. इस बस के संचालन से यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी.
जींद डीआइ जसमेर खटकड़ ने बताया कि जींद से अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए मुख्यालय की ओर से ई- टिकटिंग मशीनों में किराया फीड किया जा रहा है.