Haryana Vritant

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को समालखा की नई अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों और आढ़तियों से बातचीत में कहा कि सरकार और पोर्टल दोनों फेल है। पोर्टल के नाम पर भ्रमित व गेहूं तथा सरसों की फसल की खरीद न करके सरकार किसानों को परेशान करने में लगी है।

किसानों ने गेहूं और सरसों की खरीद न होने की समस्या उनके सामने रखी। जिस पर भूपेंद्र हुड्डा ने खरीद एजेंसी के अधिकारियों से बात कर उन्हें खरीद न करने का कारण पूछ फटकारा भी। इससे पहले, विधायक धर्म सिंह छौक्कर, युवा नेता राजीव कुहाड़ आदि ने पूर्व सीएम का फूलमाला पहना कर स्वागत किया।

आज सभी को पुराने दिन याद आ रहे हैं’

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार थी तब खूब खरीद होती थी। आज हर वर्ग को अपने पुराने दिन और सरकार याद आ रही है। उन्होंने कहा कि गेहूं को नमी व चमक लो के नाम पर खरीद न करके किसानों को परेशान किया जा रहा है। सरसों का एमएसपी रेट नहीं मिल रहा है। ऐसे में मौजूदा सरकार से किसान ही नहीं, बल्कि हर वर्ग दुखी है।

उन्होंने कहा कि सरकार का ये गठबंधन नीतिगत आधार पर नहीं, स्वार्थ के आधार पर हुआ है। इसलिए लोग परेशान हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस खुद सक्षम है। उसे गठबंधन की जरूरत नहीं। इनेलो से गठबंधन पर कहा कि मैं तो नहीं कर रहा। दूसरे कहते रहें।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक धर्म सिंह छौक्कर, बलबीर वाल्मीकि, कंवर सिंह छौक्कर. राजीव कुहाड़, दलबीर खोखर, दयानंद कुहाड़, संजय बैनीवाल, यशपाल सहरावत, नरेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *