HARYANA VRITANT

Bhiwani News भिवानी के गांव फरटिया भीमा में अनुसूचित जाति की एक बेटी ने कॉलेज की फीस न भरने के कारण आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

मंत्री ने पीड़ित परिवार को दिया सुरक्षा का आश्वासन

मंत्री कृष्ण बेदी ने पीड़ित परिवार को डरने और घबराने की जरूरत नहीं बताई और कहा कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा। इस मामले में एसएचओ को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए गए, साथ ही पुलिस अधीक्षक को इस बात पर सख्त रुख अपनाने को कहा गया कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा अब तक सुनिश्चित क्यों नहीं की गई। मंत्री ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए और कॉलेज प्रबंधन से जुड़े सभी लोगों को जांच में शामिल करने का आदेश दिया।

विधायक और कांग्रेसियों पर उठाए सवाल

मंत्री ने कहा कि जिस विधायक ने कॉलेज की फीस माफ करने के नाम पर खुद को समाजसेवी दिखाया, उसने बेटी को न्याय नहीं दिलाया। उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भूपेंद्र हुड्डा का नाम लेते हुए कांग्रेसियों से इस मामले पर जवाब मांगने की बात की।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

मंत्री के गांव पहुंचने से पहले ही फरटिया भीमा पुलिस छावनी में बदल चुका था। मौके पर उपायुक्त महावीर कौशिक और पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल भी मौजूद रहे। मंत्री ने इस मामले में की गई जांच की स्थिति पर अधिकारियों से जवाब तलब किया।

अब तक की गिरफ्तारियां और जांच का विवरण

इस आत्महत्या के मामले में अब तक कॉलेज का संचालक और उसका बेटा गिरफ्तार हो चुका है। मंत्री ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की और जांच को तेजी से आगे बढ़ाने की बात की।