Bhiwani News शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों युवक शादी समारोह से बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी बावड़ीगेट क्षेत्र में उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान और पारिवारिक स्थिति
इस हादसे में 25 वर्षीय सोमबीर और 35 वर्षीय मैनपाल की जान चली गई। सोमबीर सेक्टर 13 में हेयर ड्रेसर का काम करता था और उसकी शादी सवा साल पहले हुई थी। उसकी पत्नी पांच माह की गर्भवती है। वहीं, मैनपाल अविवाहित था और मजदूरी करता था।
कैसे हुआ हादसा?
वीरवार रात सोमबीर और मैनपाल अपने परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से वापस लौटते समय, जब वे बावड़ीगेट के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पहुंचे लोग, अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सोमबीर को मृत घोषित कर दिया। मैनपाल की हालत गंभीर होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
सोमबीर के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक सोमबीर अपने परिवार में तीसरे नंबर पर था। उसके पिता जोगेंद्र ने बताया कि परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं। सोमबीर की अचानक मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। उसकी गर्भवती पत्नी सदमे में है, क्योंकि कुछ ही महीनों में परिवार में खुशियां आने वाली थीं।
पुलिस जांच में क्या निकला सामने?
पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई दीपक के बयान के आधार पर पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत का मामला दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।