HARYANA VRITANT

Bhiwani News मंगलवार सुबह पतराम गेट पर डाकघर शाखा के बाहर एक पोस्टल असिस्टेंट के साथ लूट की कोशिश हुई। जब वह हैंडपंप से पानी की बोतल भर रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उसे धमकाया। बदमाशों ने कैश के लालच में उसका बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन बैग में नकदी की बजाय उसका निजी सामान था। बदमाश पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सरेआम हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस, चार कर्मचारी निलंबित

इस घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस के देरी से पहुंचने पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ने सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण, चौकी इंचार्ज, पीसीआर और रायडर इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें

घटना के बाद पुलिस की कई टीमें, जिनमें सीआईए भी शामिल है, बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।