भिवानी सीबीएलयू ने सोमवार को रद्द किए स्नातक विषयों की परीक्षा को आयोजित करने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं के लिए सीबीएलयू ने सिर्फ परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। जबकि विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर और परीक्षा का समय पहले से सुनियोजित किया हुआ ही रहेगा। सोमवार को सीबीएलयू के अंतर्गत आने वाले कॉलेज में बीकॉम, बीएससी, बीएससी मैथमेटिक्स, बीबीए और एलएलबी के छठें सेमेस्टर के विषयों की परीक्षा आयोजित की जानी थी।
- लेकिन जब परीक्षा सेंटरों में विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे तो उन्हें परीक्षा स्थगित हाेने की सूचना मिली। परीक्षार्थियों को बताया गया कि सीयूईटी की परीक्षा का एंट्रेस टेस्ट के कारण उनकी परीक्षा का स्थगित कर दिया गया है।
- उनकी परीक्षाएं अब बाद में आयोजित की जाएगी। यह सुनकर परीक्षा देने आए छात्र-छात्राएं को बिना परीक्षा दिए ही घर लौटना पड़ा। परीक्षार्थियों को कहना था कि अगर परीक्षा स्थगित करनी ही थी तो पहले ही लेटर जारी किया जा सकता था। ऐन वक्त पर परीक्षा को रद्द करना, उनके साथ मजाक करने जैसा है।
सीबीएलयू द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार बीकॉम छठें सेमेस्टर की सामाजिक आर्थिक और हरियाणा का विकास, योगा हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, स्वच्छ भारत, आईटी इन बिजनेस विषयों की परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार बीएससी छठे सेमेस्टर की फिजिकल केमेस्ट्रिी, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विषय की परीक्षा भी 15 जून का आयोजित की जाएगी। वहीं, बीएससी मैथ ऑनर्स में छठे सेमेस्टर के डायनेमिक्स विषय की परीक्षा नौ जून को ली जाएगी। बीबीए छठे सेमेस्टर की योगा, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन विषय की परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एलएलबी ऑनर्स के छठे सेमेस्टर के वूमन और लॉ, एनिमल प्रोटेक्शन लॉ विषयों की परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी।