भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसी- मजाक में हम कई बार ऐसी चीजें ईजाद कर देते हैं, जिनके बारे में हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. ऐसा ही कुछ अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है. दरअसल, चंडीगढ़ निवासी बलविंदर ने जिसने ऐसी घड़ी तैयार की है जो कि चलती तो उल्टी है लेकिन समय बिल्कुल सही बताती है.

  • आमतौर पर घड़ी क्लॉक वाइज चलती है लेकिन बलविंदर सिंह ने इस नजरिए से परे हटकर उल्टी चलने वाली ऐसी घड़ी तैयार कर दिखाई है जो समय एकदम सटीक बताती है. उन्होंने बताया कि इस स्पेशल घड़ी को बनाने के पीछे कोई स्पेशल थ्योरी नहीं थी पर दोस्त से शर्त लगने पर इस घड़ी को तैयार कर दिखाया.
  • बलविंदर ने बताया कि उसके दोस्त ने एक दिन उसे बताया कि उसने राजस्थान में ऐसी घड़ी देखी थी जो उल्टी चलती है लेकिन समय बिल्कुल सही बताती है. इस पर मैंने अपने दोस्त को कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, ऐसी घड़ी बनाई जा सकती हैं. इस बात पर हम दोनों में 500 रूपए की शर्त लग गई और इसी शर्त को जीतने के लिए उल्टी चलने वाली घड़ी बनाने की कवायद शुरू हो गई.
  • उन्होंने बताया कि मैंने कड़ी मेहनत करते हुए अपनी सोच और तकनीक का इस्तेमाल किया और उल्टी चलने वाली घड़ी तैयार कर दिखाई. उन्होंने इस तरह की घड़ी तैयार करने के लिए बहुत सारी घड़ियों को खराब करना पड़ा लेकिन काफी मेहनत के बाद आखिरकार उन्हें सफलता हाथ लगी. यह घड़ी बिल्कुल सही समय बताती है.

10 दिन जिंदा रख सकती है घड़ी

घड़ी की खासियतों का जिक्र करते हुए बलविंदर सिंह ने कहा कि इस घड़ी में आपको समय के अलावा जड़ी- बूटियां व फर्स्ट एड जैसा सामान भी रखा मिलेगा. जिसको लेकर उन्होंने तर्क दिया कि भविष्य में अगर किसी तरह की प्राकृतिक आपदा यानि कि भूकंप आता है तो उस समय अगर ये घड़ी हमारे पास हो तो आसानी से इन जड़ी- बूटियों को खाकर व्यक्ति करीब 10 दिन तक जिंदा रह सकता है और इसके अलावा कहीं चोट लगी हो तो अपनी मरहम- पट्टी भी की जा सकती है.

  • बलविंदर सिंह ने घड़ी के अलावा कई और चीज़े भी तैयार की है. जिनमें वेस्ट चीजों से सबसे छोटा टेबल लैंप बनाया गया है, जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. उन्होंने ने जुगाड़ तकनीक से सबसे छोटा पेडेस्ट्रिअल फैन बनाया है. जिसकी लम्बाई मात्र 8 इंच है.

जुगाड़ तकनीक से खास चीज़े तैयार करना बलविंदर सिंह का शौक है. वहीं, उनके पास वजन तोलने के ग्राम का भी काफी कलेक्शन है. इसके साथ ही, पुराने सिक्के इकट्ठा करना भी उनका पसंदीदा शौक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *