विभा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल बालिका वधू से की. उन्होंने इस शो में आनंदी की ननद सुगना भैरों सिंह का किरदार निभाया, जिसे हासिल करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी और कई राउंड के ऑडिशन से गुजरना पड़ा था. बालिका वधू ने विभा को घर-घर में मशहूर कर दिया.

https://www.instagram.com/p/Ct3MKf4qBON/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

इसके बाद वह सुपरनैचुरल ड्रामा श्री में नजर आईं. वहीं, सुख बाई चांस में उन्होंने नम्रता का किरदार निभाया.

  • विभा ने टीवी सीरियल मीठी छोरी नंबर  1, संस्कार लक्ष्मी, फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें, कैरी: रिश्ता खट्टा मीठा, गुमराह, एमटीवी वेब्ड, ये है आशिकी, महाभारत, कैसी ये यारियां, अकबर बीरबल, बेगूसराय, कर्मफल दाता शनि, लाल इश्क, जमाई राजा और देवी आदि पाराशक्ति में अहम भूमिकाएं निभाईं. 

https://www.instagram.com/p/CvISTgsyb5g/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पर्दे पर सीधे-सादे किरदारों में नजर आने वाली विभा आनंद असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस के दिलों में आग लगाती रहती हैं. फैंस भी उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *