अंबाला सिटी के डीएवी कॉलेज में ऑनलाइन दाखिले को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाए जा रहे हैं। इस बार कॉलेज में विद्यार्थियों को कई अहम सुविधाएं मिलेंगी। बीए में पहले 264 सीटें हैं। अबकी बार बीए में 80 सीटें और बढ़ेंगी। बीए में सीट बढ़ाने के लिए कॉलेज ने उच्चतर शिक्षा विभाग में डिमांड भेज दी है। इसी तरह 2017 में बंद हुआ बीसीए कोर्स भी दोबारा शुरू होगा। इस कोर्स में 40 सीट होंगी।
कॉलेज में इस सत्र से कंप्यूटर रिसोर्स सेंटर शुरू किया जा रहा है। रिसोर्स सेंटर में विद्यार्थी और कॉलेज स्टाफ खाली समय में इंटरनेट का लाभ ले सकेंगे।
- विद्यार्थी अपनी असाइनमेंट और पढ़ाई से जुड़ी जानकारियां जुटा सकेंगे। वहीं डिजिटल लैंग्वेज लैब में विद्यार्थी अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए अभ्यास करेंगे। कॉलेज प्रोफेसर व विद्यार्थी साॅफ्टवेयर के माध्यम से आपस में जुड़ेंगे।
- क्रिकेट खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को कॉलेज से छात्रवृत्ति भी मिलेगी। कॉलेज में लड़कों के लिए कॉमन रूम बनाया गया