Kaithal News कैथल जिले के चीका कस्बे में सोमवार को हुए एक हादसे में एलपीजी सिलेंडर फटने से एक बच्चे सहित दो लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट से मकान को भारी नुकसान हुआ और आस-पास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। घटना की फोरेंसिक जांच की जा रही है।
अलसुबह सिलेंडर फटने से हुआ जानलेवा हादसा
चीका के वार्ड नंबर तीन में सोमवार सुबह करीब 3:50 बजे दो गैस सिलेंडर फट गए। हादसे में डेढ़ वर्षीय रूही और 16 वर्षीय कोमल की जान चली गई। एक युवती की टांग टूट गई और दो अन्य को मामूली चोटें आईं।
धमाके से दो मंजिला मकान ढहा
हादसे के समय घर में 10 लोग सो रहे थे। धमाके के कारण लगभग 30 फीट लंबी मुख्य दीवार ढह गई, और अंदर की दीवारें तथा फर्नीचर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि तीन किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और कई आस-पास के मकानों में दरारें आ गईं।
बलवान सिंह का परिवार हादसे का शिकार
घटना में शामिल परिवार के दो भाई, बलवान सिंह और बलजीत सिंह, अपने परिजनों के साथ दो मंजिला मकान में रह रहे थे। हादसे में बलवान सिंह की बहू सपना की टांग टूट गई है, और उसका पटियाला के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बलवान सिंह और उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
फोरेंसिक जांच जारी, पोटाश की गंध फैली
डीएसपी कुलदीप यादव ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। जिस जगह यह हादसा हुआ, उसके आस-पास पोटाश की गंध महसूस की गई, जिससे पोटाश की मौजूदगी की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।