HARYANA VRITANT

पंचकूला स्थित श्री सनातन धर्म सभा गौरी शंकर मंदिर सेक्टर-17 में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने लगे सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। ज्ञानचंद गुप्ता ने बातचीत में कहा कि चंडीगढ़ में इस समय मैं सरकारी घर में रहता हूं लेकिन वह तो एक धर्मशाला है। कभी भी खाली करनी पड़ सकती है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस मंदिर में आकर लगता है कि मैं अपने घर में आ गया हूं। चंडीगढ़ में इस समय मैं सरकारी घर में रहता हूं, लेकिन वह तो एक धर्मशाला है, कभी भी खाली करनी पड़ती है। सेक्टर-17 पंचकूला में मेरा अपना घर है और यह मंदिर भी हमारे सेक्टर में है।

सभा के प्रधान एसपी गोयल ने कहा…

एसपी गोयल ने बताया सोलर प्लांट लगाने से मंदिर सभा का बिजली खर्च कम होगा और प्लांट लगाने में ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य दानी सज्जनों ने काफी योगदान दिया है।

आगे उन्होंने बताया की यहां पर लिफ्ट लगवाई जाएगी, ताकि बुजुर्गों को लाभ मिले, जिस पर लगभग 18 लाख रुपये की लागत आएगी। दानी सज्जनों ने लगभग साढ़े सात लाख रुपये इसके लिए दे दिए हैं।