एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने जबरदस्त धमाल मचाया है जिससे हरियाणा समेत पूरे देश के वासी खुश हैं. वहीं, हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण विजेता खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, रजत विजेता को 1.5 करोड़ रुपये, कांस्य विजेता को 75 लाख रुपये और 7.5 लाख रुपये देगी.

बता दें कि एशियन गेम्स में 33 खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं. इनमें 10 स्वर्ण, 6 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं. 17 खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पदक जीते, जबकि 16 ने टीम स्पर्धाओं में पदक जीते. हरियाणा के चार खिलाड़ियों नीरज चोपड़ा, पलक गुलिया और मनु भाकर- रिदम सांगवान की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीते हैं. इस बार भी पहले की तरह सबसे ज्यादा मेडल शूटिंग और कुश्ती में आए.

इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड

  • झज्जर की पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत) इवेंट में गोल्ड जीता
  • अंबाला के सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल (टीम इवेंट) में गोल्ड जीता
  • फरीदाबाद के शिव नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल (टीम इवेंट) में गोल्ड जीता
  • झज्जर के मनु ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल (टीम इवेंट) में स्वर्ण
  • भाकर ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल (टीम इवेंट) में गोल्ड जीता
  • फरीदाबाद के रिदम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल (टीम इवेंट) में गोल्ड जीता
  • नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो (व्यक्तिगत) में गोल्ड जीता
  • हॉकी (टीम इवेंट) में हिसार, सोनीपत की सविता, उदिता और निशा ने स्वर्ण पदक जीता
  • रोहतक की शैफाली वर्मा ने क्रिकेट (टीम इवेंट) स्वर्ण पदक जीता
  • मुस्कान, पूजा, साक्षी ने कबड्डी (टीम इवेंट) में स्वर्ण पदक जीता
  • प्रवेश व सुरजीत, सुनील ने कबड्डी (टीम इवेंट) में स्वर्ण पदक जीता

गोवा में 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों में 800 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए इस संबंध में पंचकुला स्थित हरियाणा ओलंपिक भवन के कार्यालय में एक राज्य स्तरीय बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय खेलों के हरियाणा प्रभारी एवं ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर भी शामिल हुए. बैठक में खिलाड़ियों के लिए ट्रायल, कैंप व अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *