भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने हर की पौड़ी पर अपने पदक गंगा में फेंकने का फैसला टाल दिया है. पहलवान अपने मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे थे. खबर लगते ही भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत वहां पहुंच गए.
सांसद दीपेंद्र हुड्डा: हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों के फैसले पर कहा- मैं उन खिलाड़ियों से अपील करता हूं जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है, वे अपने मेडल गंगा में न बहाएं. ये मेडल आपको बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कृपा से नहीं मिले हैं.
नरेश टिकैत: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ये मेडल देश की शान और तिरंगा है. हम सभी पहलवानों से अनुरोध करते हैं कि ऐसा कदम न उठाएं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से आग्रह है कि पहलवानों से जल्द बात करें.
ममता बनर्जी: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे पहलवानों को पीटा गया और प्रताड़ित किया गया. मैंने पहलवानों से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया, हम उनके साथ हैं. एक शख्स पर मारपीट का आरोप है, उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? इबादत तभी होती है जब इंसानियत की इबादत होती है.
अनिल कुंबले: पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा- 28 मई को हमारे पहलवानों के साथ हाथापाई के बारे में सुनकर निराशा हुई. उचित संवाद से किसी भी बात का समाधान निकाला जा सकता है. जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद है.
अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरा देश सदमे में है. पूरे देश की आंखों में आंसू हैं. अब प्रधानमंत्री को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए.
गीता फोगाट: दंगल गर्ल गीता फोगाट ने कहा- देश के लिए मेडल जीतकर विदेश में तिरंगा फहराने का सपना हर खिलाड़ी का होता है. यह देखकर आंखों में आंसू आ गए कि हमारे पहलवान आज वही मेडल गंगा में फेंकेंगे.
सांसद सैनी: हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सैनी ने कैथल में कहा कि यह खिलाड़ियों का निजी फैसला है. किसी को रोका नहीं जा सकता. अगर कोई मुझे रोकना भी चाहे तो रोक नहीं सकता. सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा होना चाहिए.